मनोज श्रीवास्तव, एमसीबी। CG : जिले के धान बीज केंद्र चैनपुर में किसानों को हो रही बीज खाद की दिक्कतों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धान बीज मंडी पहुंचे जहां बड़ी संख्या में किसान बीज खाद लेने के लिए पहुंचे हुए थे। किसानों ने बताया कि हम लोग कई दिनों से यहाँ बीज के लिए नम्बर लगा के रखे है, लेकिन हमें समय पर खाद बीज नही मिल पा रहा है, जिससे हमें काफी समस्या हो रही है।
ये भी पढ़ें : CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट…
किसानों ने आरोप लगाया कि हमसे पैसों की मांग की का रही है, दूर दूर से किसान बीज खाद लेने के लिए सुबह से ही पहुँचते है। दिन भर भूखे प्यासे अपने नम्बर के इंतजार में सुबह से साम तक बैठे रहते है और फिर उनको यह कह कर मना कर दिया जाता है कि कल आना, इस तरह से किसान लगातार परेशान हो रहे है और खेती से वंचित हो रहे है।
किसान राम कुमार के द्वारा बताया गया कि मेरा चेक नही मिल रहा है मैं सुबह आता हु और साम को चला जाता हूं मुझे परेशानी हो रही है यह के कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है अभी नही आया है।
वही लालपुर के किसान मोती राम ने बताया कि मै धान बेचा हु जिसका पैसा नही मिला मुझसे कहा गया कि पांच हजार लाओ जिसके बाद मैं बैंक गया और बैंक से निकाल कर लाया हूं और मुझको बोला गया बैठो और मैं बैठा हूँ सुबह 10 बजे का आया हु और 3 बीज गया है।
वही किसान शिव चरण सिंह के द्वारा कहा गया कि मैं शंकरगढ़ से आया हु मुझे खाद बीज तो मिल गया लेकिन पैसा नही मिला है 6 महीने से बोलते है आज देंगे कल देंगे लेकिन दे नही रहे है रोपा और जोताई के लिए और फिर बाद में धान के समय वो कटौती हो जाता है ।अभी पांच छः दिन बात तो आया हु यहाँ पर्ची कट रहा है और चैनपुर से बीज खाद मिल रहा है।
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि ये हालत पूरे प्रदेश में है प्रदेश सरकार किसानों को न धान बीज उपलब्ध करा पा रही है न अन्य बीज उपलब्ध करा पा रही है न मानक स्तर का खाद दे पा रही है और जो खरीफ फसल में ऋण का प्रावधान है किसानों के लिए वो ऋण की सुविधा भी किसानों को नही मिल पा रही है आप लोगो ने यह देख होगा कि कई किसानों ने बताया कि 10 दिन 12 दिन से आ रहे है उनकों चेक नही मिल पा रहा है किसानों को जोंप्रेशनी हों रही है प्रदेश सरकार जिस तरह से किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है उसको लेकर के आज हम लोग तीन सुसायती में गये थे और चैनपुर आये है की किसानों को किस तरह की समस्या हो रही है।
मंडी के कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि कमलेश के द्वारा बताया गया कि यहाँ 24 सौ किसान है एक ही दिन सभी किसान आ जाये ये नही हो सकता है 30 से 40 किसानों का एक दिन में पर्ची काट रहे है धीरे धीरे रिकार्ड भी मेंटनेंस करना है ये पॉसिबल ही नही है डेली किसान आ रहे है लेकिन जितने लोगो का काम कर पाते है कर रहे है जितने कार्ड जमा हों रहे है उतने लोगो को हम दे पाएंगे । हमको तो सीरियल से ही करना है भलाई वो एक महीने से घूमे जब नम्बर आएगा तभी दे पाएंगे।