अभनपुर/नवापारा। CG NEWS: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर एक बार फिर नवापारा क्षेत्र गरमा गया है। आधी रात गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव कोलियारी में अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन कर रही दर्जनों हाइवा वाहनों को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों की सूझबूझ और साहसिक कदम से इलाके में अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ।
सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन विभाग के पहुंचने से पहले ही हाइवा वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान क्षेत्र में काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि इस अवैध कारोबार पर स्थाई रूप से रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि गोबरा नवापारा क्षेत्र में लंबे समय से रेत माफियाओं का कब्जा रहा है और बार-बार शिकायतों के बावजूद ये गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा।