गरियाबंद, देवभोग । CG NEWS: नगर पंचायत में जेम पोर्टल में अमानक सामग्री ऊंची कीमत पर खरीदी करने का मामला सामने आया है।प्रभारी सीएमओ संतोष चंद्राकर 30 जून को रिटायर्ड होने वाले थे पर उससे पहले वे बड़ी आर्थिक अनियमितता कर गए।
15 लाख के खरीदी का टेंडर नियम से बुलाया गया,पर जेम पोर्टल में दिखाए जा रहे सेमी ब्रांड के सामग्रियों का दर बाजार भाव से कई गुना ज्यादा था जिसको लेकर एमआईसी को आपत्ति थी।खरीदी गुपचुप निपट जाए इसके लिए सीएमओ ने एमआईसी में दर का अनुमोदन कराए बगैर ऐसी फर्नीचर पंप डस्टबीन और फोटो कॉपियर मशीन गुपचुप मंगा लिया।
अफसर कर्मी के बीच कमीशन की लड़ाई कर्मचारी संगठन तक जा पहुंचा,कर्मचारी संगठन के शिकायत पर 15 लाख के अमानक सामग्री खरीदी की जांच संचालक नगरीय प्रशाशन रायपुर ने कराया तो सीएमओ दोषी पाए गए।अब इस गड़बड़ी के उजागर होने के बाद स्थानीय नगर पंचायत प्रतिनिधि जेम पोर्टल पर सवाल उठा रहे है।
क्योंकि पारदर्शिता के लिए लागू इस पोर्टल की सूची में अमानक सामग्री की कीमत बाजार भाव से कई गुना ज्यादा कैसे है।नपा अध्यक्ष ने कहा कि खरीदी गए समान बाजार में 5 लाख में मिलते जिसकी कीमत पोर्टल में 15 लाख दिखाया गया।जन प्रतिनिधि अब जेम पोर्टल प्रकिया की समीक्षा की मांग कर रहे।