दुर्ग। CG NEWS : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी मध्यम विद्यालय जंजगिरी बीएमवाई जिला दुर्ग में लोकप्रिय एवं कर्मठ सांसद माननीय विजय बघेल की उपस्थिति में कक्षा पहली, छठवीं, नवमी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को संयुक्त रूप से तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर तथा नवीन पुस्तक , गणवेश भेंट कर प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम विजय बघेल जी द्वारा बुद्धि के देवता गणेश जी एवं देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलन किया गया । सेजेस जंजगिरी के बच्चों द्वारा अत्यंत मनोरम सरस्वती वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों को विजय बघेल जी द्वारा प्रसन्न होकर नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया तत्पश्चात नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर नवीन पुस्तक व गणवेश भेट किया गया। संस्था प्रमुख श्रीमती मिनि गोपीनाथन ने विद्यालय के उपलब्धियो को बताते हुए भविष्य की योजनाओं को भी सांझा किया, जिसमें दोनों माध्यम में 100% परीक्षा परिणाम लाने व खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल कर विद्यालय को उन्नति की ओर अग्रसर करना भी है।
इसी तारतम में कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष वर्मा, एसएमडीसी के अध्यक्ष रूपेश साहू ,पार्षद लोकेश साहू ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रवेश उत्सव की बधाइयां दी। अंत में विजय बघेल जी ने आए हुए ग्राम जांजगिरी के गणमान्य नागरिकों तथा समस्त शिक्षक एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक जो भी करता है वह बच्चों की भलाई के लिए ही होता है यदि शिक्षक कोई काम करता है तो उसमें भी बच्चे की भलाई छुपी होती है, इसलिए पालक को हमेशा शिक्षक पर विश्वास करना चाहिए तथा उन्होंने लिंगानुपात में अंतर पर चर्चा किया जो प्रशंसनीय था। उषा दुबे वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया मंच संचालन पूर्णिमा सोनकर एवं श्रुति पांडे द्वारा किया गया।