फरसगांव, कोण्डागांव। CG NEWS: NH-30 पर फरसगांव नगर स्थित CTO कॉलोनी के पास मंगलवार को एक माजदा वाहन और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार माजदा वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे टक्कर टालना संभव नहीं हो सका। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके।