सक्ति। CG NEWS: स्वामिनीय वंदनीय महिला सहयोग फाउंडेशन के बैनर तले आज सक्ती जिला प्रभारी धनेश्वरी चंद्रा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल डभरा में छात्राओ के साथ अपने जन्मदिन का केंक काट कर , छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पेड वितरण किया गया !
स्कूली छात्राऒ कॊ मासिक धर्म के दौरान आने वाले तकलीफों के बारे में जानकारी देते हुए, उन्हें इस परिस्थिति मे क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए बताया गया ! वही छात्राओं को फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बताया गया की मासिक धर्म के दौरान बच्चों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है ,इसके क्या उपाय हैं और क्या इलाज है ,इसके बारे में भी बताया गया !
आपको बता दे कि स्वामिनी वंदनीय महिला सहयोग फाउंडेशन केवल और केवल महिलाओं को सशक्त बनाकर, उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करती है, यह फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में महिलाओं कॊ आत्मनिर्भर बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,, और महिलाओं को सशक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है ,,फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हमे इस फाउंडेशन से जुड कर अच्छा लगा,, छत्तीसगढ़ के सभी महिलाओं कॊ इस फाउंडेशन मे जुडकर काम करना चाहिए,,!
छात्रों को फाउंडेशन द्वारा बनाए हुए सेनेटरी पेट के बारे में बताया गया है तथा साथ ही उन्हें इसके उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया है बच्चो कॊ दी गयी जानकारी बहुत ही अच्छी थी बच्चो ने जानकारी देने के लिए फाउंडेशन के सदस्यो कॊ धन्यवाद दिया!