बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दिए। इस बार चोरों ने रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके का है, जहाँ रिटायर्ड एएसपी राकेश गुप्ता का मकान स्थित है। परिवार वर्तमान में रायपुर में निवास करता है और समय-समय पर बिलासपुर स्थित इस घर में आता है।
जब घर पहुंचे, तो टूटे थे दरवाजे
हाल ही में जब राकेश गुप्ता का परिवार बिलासपुर पहुंचा, तो देखा कि मकान के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई थीं। घर के भीतर तहस-नहस का आलम था। जांच में सामने आया कि घर में रखी चांदी की भगवान गणेश की मूर्ति चोरी हो गई है।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात नकाबपोश चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।