अम्बिकापुर। CG Placement Camp : उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा 04 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प गंगापुर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में आयोजित होगा। जिसमें निजी नियोजक जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडियन कॉफी हाउस के एच.आर. नितिन भोई उपस्थित रहेंगे।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से टेक्निशियन इलेक्ट्रीकल्स/इलेक्ट्रॉनिक्स के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास एवं आई.टी.आई. टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स पास निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को सम्भावित 15000 रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है तथा नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी। जिला रोजगार कार्यालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता के रूप में रहेगी।योग्य एवं इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ नियत तिथि को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार का अवसर प्राप्त करें।