गरियाबंद। CG : शिक्षक साझा मंच द्वारा अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज गांधी मैदान में जोरदार रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से मंच ने माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिला संचालक परमेश्वर निर्मलकर एवं ब्लाक संचालक जितेन्द्र सोनवानी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।

रैली के पूर्व गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाएं एकत्र हुए और साझा मंच के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकदिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दी।

ये हैं शिक्षक साझा मंच की चार प्रमुख मांगें:
1.2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम के तहत किए गए समायोजन को निरस्त किया जाए।
2.31 मार्च 2008 के सेटअप के आधार पर ही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की जाए।
3.युक्तियुक्तकरण की क्रमोनीति का जनरल ऑर्डर शीघ्र जारी किया जाए।
4.पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन सहित अन्य सेवा लाभ प्रदान किए जाएं।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि शासन द्वारा शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि शिक्षक वर्ग की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।
आज के इस धरना प्रदर्शन में जिला संचालक परमेश्वर निर्मलकर , ब्लाक संचालक जितेन्द्र सोनवानी, गिरीश शर्मा, दिनेश निर्मलकर, संजय यादव, लोकेश सोनवानी, सुरेश केला,ईदरीश खान, ज्ञानेश्वर साहू, सलीम मेमन, सरस सोम, राजेश यदु, कृष्न कुमार बया, , दानवीर साहू, कोमल देवांगन, लोकेश ध्रुव, तिलक यादव, भाग सिंह ठाकुर, अजय सेन, यादवेंदर गजेंद्र, मनोज साहू, राधे लाल ध्रुव, मुन्ना लाल ,कमलेश त्रिवेन्द्र, सुनील मेहर, सदानन्द सर्वांकर , रोम लाल निषाद, अविनाश राजपूत, नोहर सोनी, ओमप्रकाश साहू, टेक राम साहू, योगेश ध्रुव, इंद्रप्रीत कुकरेजा, अंजना गनविर , ईश्वरी सिन्हा, प्रतिभा सकरिया , नीता सर्वा, नन्दिनी यादव, सरिता माथुर, संगीता सोनवानी, मृदुला निर्मलकर , संगीता केला, सीमा वयदे , शतरूपा विप्रे, भानू कुटारे सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।