बीजापुर। CG NEWS : जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। जंगल क्षेत्र में लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है। यह घटना बीते दिन शाम की है, जब ग्राम पेगड़ापल्ली निवासी एक युवक जंगल में वन उपज (फुटु) एकत्र करने गया हुआ था।
घटना मद्देड़ थाना के सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र की है, जहां पहले से नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से ग्रामीण युवक विशाल गोटे पिता पेंटैया उम्र 32 निवासी ग्राम मोटलागुड़ा, थाना मद्देड़,गंभीर रूप से घायल हो गया।