जशपुर। Jashpur : पत्थलगांव तहसील में अचानक हुए एक साथ तबादलों ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। वह तहसील जहां कभी भाजपा नेताओं ने एसडीएम के ट्रांसफर के लिए मोर्चा खोल रखा था, अब पूरे स्टॉफ पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है।
ये भी पढ़ें : Mahasamund : जान जोखिम में डाल स्कूल जाते है ग्राम पंचायत कांपा के बच्चे
जानकारी के अनुसार, जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ प्रवाचकों (रीडरों) का स्थानांतरण कर दिया है। तहसीलदार के रीडर शिवकुमार टंडन को फरसाबहार, एसडीएम के रीडर दीपक सिंह को बगीचा और नायब तहसीलदार के रीडर मुस्तफा अंसारी को दुलदुला भेजा गया है। वहीं अतिरिक्त नायब तहसीलदार के रीडर शरद गौस्वामी का तबादला रायगढ़ किया गया है।
Jashpur सूत्रों के मुताबिक, गोपनीय सूचनाओं का लीक होना इस तबादले का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। सवाल यह है कि क्या तहसील कार्यालय में अंदरूनी सूचनाएं बाहर जा रही थीं? क्या एसडीएम ट्रांसफर सिर्फ एक शुरुआत थी? एक साथ इतने तबादलों के पीछे प्रशासन की क्या रणनीति है?
Jashpur इस अचानक बदलाव ने न सिर्फ तहसील बल्कि पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।