फुलेरा की रिंकी की असली कहानी : इंजीनियरिंग छोड़ मुंबई की गलियों तक, जानिए सान्विका का फिल्मी सफर!
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।Panchayat web : पंचायत 4 वेब सीरीज इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। खासकर इस सीजन में गांव फुलेरा के प्रधान की बेटी ‘रिंकी’ का किरदार लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका (असली नाम पूजा सिंह) का असली घर भी फुलेरा के नजदीक ही है? चलिए जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई से मायानगरी मुंबई तक के उनके फिल्मी सफर की दिलचस्प कहानी।
कौन हैं पंचायत की रिंकी?
‘पंचायत’ की रिंकी, जिनके नाम पर आज सोशल मीडिया पर हजारों पोस्ट और मीम्स बन रहे हैं, उनका असली नाम पूजा सिंह है। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते समय उन्होंने अपना नाम बदलकर सान्विका रख लिया। वे मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। सान्विका ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और बेंगलुरू की एक कंपनी में जॉब करने लगीं।
इंजीनियरिंग छोड़ बनीं एक्ट्रेस
नौकरी के दौरान सान्विका का मन कॉर्पोरेट की दुनिया में नहीं लगा। एक्टिंग का सपना दिल में था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया। खास बात ये कि अपने इस फैसले की भनक उन्होंने घरवालों को भी नहीं लगने दी। सान्विका ने अपने घरवालों से छुपाकर एक्टिंग करियर शुरू किया।
फुलेरा के पास है सान्विका का असली घर
‘पंचायत’ सीरीज में दिखाया गया फुलेरा गांव दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 47 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के महोड़िया गांव में फिल्माया गया है। और मजेदार बात ये है कि सान्विका का असली घर भी इसी इलाके के आसपास है। यानी जिस गांव में पंचायत की कहानी शूट होती है, वहीं कहीं सान्विका की असली जड़ें भी हैं।
इन वेब सीरीज में भी कर चुकी हैं काम
पंचायत के अलावा सान्विका लगन लीला भार्गव और हजामत जैसी कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि ‘पंचायत’ वेब सीरीज ने उन्हें वह पहचान दी, जिससे आज हर कोई उन्हें रिंकी के नाम से जानता है।
📌 नोट :
सान्विका ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वो आगे भी ऐसी ही दमदार और देसी किरदार करना चाहती हैं, जो दिल को छू जाएं।