कोरबा। CG VIDEO : जिले में रातभर हुई मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कोरबा शहर क्षेत्र के दादर खुर्द स्थित दादर नाला एक बार फिर उफान पर है। लगातार बारिश से नाला खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा, जिससे आसपास की निचली बस्तियों में पानी भर गया।
जोखिम में जान, फिर भी लापरवाही
बारिश के कारण जहां हर तरफ जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं लोगों द्वारा ओवरफ्लो होते नाले को पार करने का जोखिम लेना चिंता का विषय है। वीडियो और तस्वीरों में कुछ लोग बाइक, स्कूटर और अन्य वाहनों से नाले को पार करते नजर आए।
प्रशासन की चेतावनी नजरअंदाज
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बार-बार सावधानी बरतने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोग जान की परवाह किए बिना जोखिमभरे इलाकों से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है, खासकर जब पानी का बहाव तेज हो।