Bollywood NEWS: बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा सारा अली खान और हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत की, जिसमें फिल्मों से लेकर हार्टब्रेक तक पर बेबाक जवाब दिए। जहां सारा ने दिल टूटने पर ट्रैवलिंग को अपना इलाज बताया, वहीं आदित्य ने कहा कि वो ब्रेकअप के बाद सारी पुरानी चीजें साफ कर डालते हैं।
फिल्म और किरदार को लेकर बोले सितारे
सारा अली खान पहली बार डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म में काम कर रही हैं। सारा ने कहा, “दादा (अनुराग बसु) की फिल्में देखकर ही बड़ी हुई हूं। म्यूजिकल फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।”
वहीं आदित्य रॉय कपूर, जो इससे पहले ‘लूडो’ में अनुराग बसु संग काम कर चुके हैं, ने कहा, “उनके साथ काम करना हर दिन एक मजेदार चुनौती होती है। मेरा किरदार अप्रत्याशित और मस्ती से भरा है।”
हार्टब्रेक पर बेबाक जवाब
जब दोनों से पूछा गया कि ब्रेकअप या हार्टब्रेक के बाद क्या करते हैं, तो सारा ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं घूमने निकल जाती हूं। दुनिया घूमो, दिल बहलो।”
वहीं आदित्य ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब देते हुए कहा, “मैं पहले ही साफ-सफाई कर देता हूं। जो भी चीजें मिली होती हैं, वो हटा देता हूं। दिल और माहौल दोनों क्लीन!”
आज के प्यार को बताया जिंदगी की ऑक्सीजन
आदित्य रॉय कपूर ने मौजूदा दौर के प्यार पर कहा, “प्यार जिंदगी में ऑक्सीजन की तरह है। चाहे वो पैरेंट्स के लिए हो, पालतू जानवरों के लिए या फिर देश के लिए। बिना प्यार के अच्छी जिंदगी नहीं जी सकते।”
सेट पर बना घर जैसा माहौल
सारा ने बताया कि सेट पर पहला दिन फातिमा सना शेख और आदित्य के साथ था। उन्होंने कहा, “अनुराग सर के सेट पर बिल्कुल घर जैसा माहौल रहता है। सभी कलाकार इतने सहज और सपोर्टिव थे कि शूटिंग का हर दिन यादगार बन गया।”