ये भी पढ़ें : RAIPUR CRIME : एकतरफा प्यार में नाबालिग लड़की का मर्डर, आरोपी युवक गिरफ्तार, पढ़िए वारदात की पूरी कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक राहुल यादव ने पहले आईटीआई चौक से कुछ दूर पर टीवीएस चैम्प और यामाहा बाइक को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिर विपरीत दिशा से आ रही बाइक को घसीटते हुए 100-150 मीटर तक दूर ले गया. हादसे में 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कार चालक राहुल यादव की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और धारा 110 गंभीर धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है.