बालोद। CG NEWS: जिले के डौण्डी तहसील अंतर्गत कोठारी कृषि केंद्र में किसानों को एक्सपायरी नैनो यूरिया बेचने का गंभीर मामला सामने आया है… हैरानी की बात तो यह है कि यह पूरा खेल कृषि अधिकारी की उपस्थित में खेला जा रहा था… किसानों को जब अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया…जिसके बाद मौक़े पर मौजूद कृषि अधिकारी ने किसानों से एक्सपायरी नैनो यूरिया वापस मंगा बदली करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ…
बतला दे मानसून लगते ही अन्नदाता किसान अपने खेतों की ओर रुखकर धान की फसल लगाने में लगे हैं…तो वही उन्हें खाद की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा सहकारी सोसाइटीयों में यूरिया, डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहे किन्तु बिचौलियों के पास बराबर खाद पहुंच रहे.. जिनसे किसान अधिक दाम देकर खरीदने को मजबूर है…
इसका ताजा उदाहरण कोठारी कृषि केंद्र है जहां बीते दिनों कृषि विभाग द्वारा दबीस दे अवैध भंडारण किए यूरिया को जप्त किया गया था और अब उन्हें यूरिया खाद को किसानों को सरकारी रेट में वितरण किया जा रहा है… इसी बिच एक्सपायरी नैनो यूरिया बेचने का भी मामला सामने आया.. जहां कृषि विभाग अधिकारी अब दूसरी बार कृषि केंद्र को नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं।