खैरागढ़। CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की इकाई ने बिजली वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर दरें वापस लेने और बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोतरी जनविरोधी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती से जनता परेशान है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जनता से वसूली कर रही है, लेकिन व्यवस्था सुधारने में विफल रही है।
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी….