रायगढ़। CG NEWS: कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं निगम टीम द्वारा सुबह 5:00 बजे से शहर के विभिन्न बाढ़ ग्रसित एवं जल भराव क्षेत्र का भ्रमण किया किया। इस दौरान सभी इंजीनियर, सभी सफाई दरोगा, सभी राजस्व कर निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
आज सबसे पहले मोदीनगर का निरीक्षण किया गया। यहां कॉलोनी वासियों से चर्चा करते हुए आसपास नालियों में नालों में कचरा नहीं फेंकने सफाई व्यवस्था बनाए रखने और पानी निकासी से संबंधित कार्यों में सहयोग की अपील कमिश्नर क्षत्रिय ने की। इसके बाद खेतपारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निगम टीम द्वारा नालियों में जमे कचरे और मलबा को निकाला जा रहा था। इस दौरान कमिश्नर ने पानी निकासी के लिए नाली चौड़ीकरण कर एवं कच्ची नाली खोदने और झाड़ियों और गाजर घास की सफाई करने के निर्देश दिए ।
इसके बाद ओम हाइट्स कॉलोनी का जायजा लिया गया और पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था की चर्चा उपस्थित लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से की गई। इसी तरह डायमंड हिल कॉलोनी और गोकुलधाम कॉलोनी एवं सिद्धिविनायक कॉलोनी का निरीक्षण किया गया।
यहां गुरुवार को पानी निकासी के लिए गोकुलधाम एवं सिद्धिविनायक कॉलोनी स्थित दीवार को तोड़कर पानी निकासी बहाल कराया गया था। यहां कॉलोनी वासियों से चर्चा करते हुए साफ सफाई रखने, नाली में किसी भी तरह के कचरा एवं मलवा नहीं फेंकने और जल भराव की स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही गई।
इस दौरान सफाई दरोगा कविता बेहरा को नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को तोड़ने एवं कड़ाई से कार्रवाई करते हुए जुर्माना करने के निर्देश दिए। इसके बाद अंडरब्रिज गंधरी पुल का निरीक्षण किया गया।
यहां वैकल्पिक नाली निर्माण और नाली से मलवा हटाने के साथ अतिक्रमण को तोड़ने और नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अंडरब्रिज के दोनों तरफ को ब्लॉक करने और किसी भी तरह से आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर क्षत्रिय ने आसपास के लोगों से चर्चा कर अंडरब्रिज पुल से आवाजाही बंद रखने की अपील की। इसके बाद चमड़ा गोदाम खेतपारा रेलवे ट्रैक स्थित नाले की पोकलेन से किए जा रहे नाला सफाई एवं वैकल्पिक नाला निर्माण का जायजा लिया गया। इस दौरान कमिश्नर क्षत्रिय ने रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करते हुए बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से निबटने के लिए पानी निकासी व्यवस्था को बहाल करने संबंधित कार्ययोजना पर कार्य करने की बात कही।