राजनांदगांव। CG NEWS:शहर के पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा, क्षमता एवं संभावनाओं को आकार देने और उनके कैरियर को सही दिशा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आईएएस टॉपर्स से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं युवा शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित आईएएस के पांच टॉपरों ने अपने अनुभव साझा कर युवाओं को प्रशासनिक सेवा में जाने मार्गदर्शन दिया।
राजनांदगांव कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने भारतीय लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को लाभान्वित करने हेतु आईएएस टॉपर्स से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह सहित दिल्ली से पहुंचे 2024 के पांचवें रैंक टॉपर आकाश गर्ग, हरियाण के 9वें रैंक टॉपर आदित्य विक्रम अग्रवाल, छत्तीसगढ के 65 वें रैंक टॉपर पूर्वा अग्रवाल, 273 रैंक टॉपर
अंकित धवानी और 243 रैंक टॉपर अभिषेक अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा किये।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि आज भारतीय लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में चयनित पांच शख्सियत यहां मौजूद हैं, जिनके अनुभवों का लाभ विद्यार्थियों एवं युवाओं को मिलेगा। प्रश्नोत्तरी सत्र में यूपीएससी परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के उत्तर दिये।