रायपुर। CG NEWS : संत परंपरा और सेवा की जीवंत मिसाल, संत श्री बाबा किशराम साहिब जी का वार्षिक वारसी महोत्सव इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा भाव से 7 जुलाई 2025, दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सिरपुर में आयोजित किया जाएगा।
हर साल की तरह इस वर्ष भी महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। इस अवसर पर विशेष भंडारा, सत्संग और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सुविधा
महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रायपुर से सिरपुर तक नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है।
बस सुबह 9:30 बजे रायपुर के बाबा किशराम सिंधी गुरुद्वारा (फुटबॉल मैदान, लाखे नगर) से रवाना होगी।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे बस प्रस्थान के कम से कम 30 मिनट पूर्व वहाँ पहुँचें।
रायपुर का पहला गरीबलंगर – 60 वर्षों से सेवा में समर्पित
बाबा किशराम गुरुद्वारा, लाखे नगर न केवल आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र है, बल्कि यहाँ का गरीबलंगर भी एक मिसाल है। यह रायपुर का पहला ऐसा लंगर स्थल है जहाँ कभी किसी से चंदा नहीं माँगा गया, फिर भी पिछले 60 वर्षों से रोज़ाना 500 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, “यह बाबा जी की कृपा है कि बिना किसी आर्थिक माँग के, यहाँ का भंडारा हर वर्ष स्वतः पूर्ण होता है। यह सेवा भावना और आस्था का प्रतीक है।”