रायगढ़। CG NEWS: बीते दिनों रायगढ़ के सोनिया नगर में हुई 42 लाख रुपये की बड़ी चोरी को पुलिस ने तत्परता से सुलझा लिया है। इस सफलता पर रायगढ़ के अग्रवाल समाज ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।अग्रवाल समाज की ओर से रायगढ़ एसपी और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज ने पुलिस के उत्साहवर्धन के लिए 50 हजार रुपये की सम्मान राशि भी भेंट की।
सोनिया नगर में बीते दिनों हुई 42 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में रायगढ़ पुलिस ने असाधारण तत्परता दिखाते हुए चोरी के जेवरात को बरामद कर लिया है।पुलिस की इस सफलता पर रायगढ़ के अग्रवाल समाज ने एसपी और उनकी टीम का सम्मान किया।
समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट किए। इसके साथ ही पुलिस के उत्साहवर्धन के लिए 50 हजार रुपये की राशि भी समाज की ओर से प्रदान की गई।
सम्मान समारोह में एसपी रायगढ़ ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने घर, दुकान और संस्थान में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं और यह ध्यान रखें कि कम से कम एक कैमरा बाहर सड़क की ओर हो। इससे अपराध नियंत्रण और संदिग्धों की पहचान में मदद मिलेगी।अग्रवाल समाज के लोगों ने कहा कि रायगढ़ पुलिस की सजगता और कड़ी मेहनत से शहर में एक बड़ा अपराध खुला है। हम उनके साहस और कर्मठता को सलाम करते हैं।