रायगढ़। CG NEWS:ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला का पर्स चोरी हो जाने की वारदात सामने आई है। पीड़िता ने रायगढ़ रेलवे जीआरपी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पर्स में सोने की चेन और नकदी सहित लगभग 95 हजार रुपये मूल्य का सामान था।
घटना के बाद जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए आसनसोल पुलिस को सूचना भेजी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के किरोड़ीमल वार्ड नंबर 7 निवासी ललिता देवी बिहार के आरा से गर्मी छुट्टी मनाकर अपने घर लौट रही थी। ट्रेन में यात्रा के दौरान जब गाड़ी आसनसोल स्टेशन पर रुकी, तभी उन्होंने महसूस किया कि उनका पर्स गायब है।
ललिता देवी के अनुसार, नींद लगने के कारण उन्हें इस बात का पता नहीं चला कि पर्स कब चोरी हो गया। जब वह जागीं और सामान की जांच की, तो उनका पर्स सीट से गायब मिला। पीड़िता ने बताया कि चोरी हुए पर्स में एक सोने की चेन, कुछ जरूरी दस्तावेज और नकद रुपए थे।
कुल मिलाकर चोरी हुए सामान की कीमत करीब 95 हजार रुपए आंकी गई है। उन्होंने तुरंत रायगढ़ पहुंचकर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। चूंकि चोरी की घटना आसनसोल स्टेशन के पास हुई, इसलिए मामला जांच और आगे की कार्रवाई के लिए आसनसोल पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है।