गरियाबंद। CG NEWS: प्रदेश भर में किसानों को खाद नहीं मिलने की समस्या पर कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक हो गई है। इसी कड़ी में आज गरियाबंद नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदिम जाति सहकारी सेवा समिति के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों को समय पर खाद न मिलने की शिकायतों को लेकर प्रदर्शनकारी नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा–
“यह सरकार किसानों की रीढ़ तोड़ रही है। खाद की भारी किल्लत और समय पर आपूर्ति न होने से किसानों की खेती पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। एक ओर मौसम साथ नहीं दे रहा, दूसरी ओर शासन-प्रशासन की उदासीनता किसानों को बर्बादी की ओर धकेल रही है। अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस सड़कों पर और उग्र आंदोलन करेगी।”
वहीं, नगर के पार्षद छगन यादव ने भी सख्त शब्दों में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा–
“यह सरकार किसानों की नहीं, पूंजीपतियों की हितैषी है। खाद की कमी जानबूझकर बनाई जा रही है ताकि खुले बाजार में कालाबाज़ारी हो सके। हम चुप बैठने वाले नहीं, जरूरत पड़ी तो हम खेतों से लेकर सचिवालय तक आंदोलन करेंगे।”
प्रदर्शन के दौरान किसानों के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुरंत खाद आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।