छुईखदान- खैरागढ़। CG : ग्राम पंचायत कुकुरमुड़ा में स्थित निस्तारी तालाब की भूमि का बिना ग्रामवासियों की जानकारी के पंजीयन किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष यदु के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर पंजीयन को तत्काल निरस्त करने व निष्पक्ष जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें : Jashpur : आफत की बारिश में बह गई सड़क, पुल निर्माण अधूरा, खतरे में ग्रामीण!
ग्रामीणों के अनुसार, खसरा नंबर 881, 882 और 1000 की कुल लगभग 7 एकड़ भूमि वर्षों से निस्तारी उपयोग में रही है। यह तालाब पशुओं, सिंचाई और घरेलू कार्यों के लिए गांव का एकमात्र जल स्रोत है। बावजूद इसके, हाल ही में बिना किसी सार्वजनिक सूचना, ग्रामसभा या पंचायत की सहमति के इस भूमि का पंजीयन निजी स्वामित्व में कर दिया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह भूमि पूर्वजों द्वारा गांव के सामूहिक हित के लिए छोड़ी गई थी। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही यह पंजीयन निरस्त नहीं किया गया और उचित जांच नहीं हुई, तो गांववासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।