अभनपुर, रायपुर। CG VIDEO: अभनपुर क्षेत्र के एक स्कूल में बिना अनुमति के रील बनाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो परसदा सोंठ गांव स्थित एक सरकारी स्कूल परिसर में शूट किया गया। जिस दिन स्कूल में छुट्टी थी, उसी दिन युवाओं ने यह वीडियो बनाया है।
वीडियो में एक युवक और एक युवती “एक हे दिवाना, एक हे दीवानी” गीत पर अभिनय करते नजर आ रहे हैं। यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन इसकी विषयवस्तु और स्थान को लेकर अभिभावकों और स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्कूल शिक्षा का मंदिर है, और यहां इस तरह की फूहड़ता निंदनीय है। आश्चर्यजनक बात यह है कि वीडियो में दिखने वाले युवक-युवती उस स्कूल के छात्र भी नहीं हैं।
विद्यालय प्रशासन और प्राचार्य की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्कूल समिति की चुप्पी ने लोगों के संदेह और गुस्से को और भी बढ़ा दिया है।