“आम आदमी के लिए खुशखबरी: बैंक ऑफ बड़ौदा रिपोर्ट में महंगाई घटने का दावा, जेब पर कम होगा बोझ”
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया है कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महंगाई दर में कमी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, रोजमर्रा की जरूरी चीज़ों की कीमतें घटने लगी हैं, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलने वाली है।
नई दिल्ली। BoB Report : अगर आप भी सब्ज़ी और दाल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान के मुताबिक काबू में रहेगी।
RBI ने पूरे वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई दर (CPI) का औसत 3.7% रहने का अनुमान जताया है। पहली तिमाही में यह 2.9%, दूसरी में 3.4%, तीसरी में 3.9% और चौथी तिमाही में 4.4% तक रहने की संभावना है। BoB की रिपोर्ट के मुताबिक यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है, क्योंकि जरूरी चीज़ों की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
सब्ज़ियों-दालों की कीमतों में बड़ी गिरावट
बैंक ऑफ बड़ौदा के आवश्यक वस्तु सूचकांक के अनुसार जून 2025 में महंगाई दर 1.8% गिर गई है, जो मई 2025 की 0.6% गिरावट से भी ज्यादा है। ये लगातार तीसरा महीना है, जब महंगाई में कमी आई है।
प्याज की कीमत में 26.1% गिरावट
आलू 20.3% सस्ता
टमाटर 24% सस्ता
वहीं, दालों की बात करें तो अरहर की दाल में सबसे ज्यादा 23.8% गिरावट आई है। ये लगातार चौथा महीना है, जब अरहर की कीमत दो अंकों में घटी है। साथ ही उड़द, मूंग और मसूर की कीमतें भी कम हो रही हैं।
आम आदमी के लिए क्या मायने?
इस गिरावट से सबसे ज्यादा फायदा घरेलू बजट को मिलेगा। सस्ती सब्ज़ियां और दालें किचन का खर्च कम करेंगी। अगर ये ट्रेंड बरकरार रहा, तो RBI को ब्याज दरों में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए भी राहत की उम्मीद है।
बरसात और ग्लोबल मार्केट पर टिकी नजर
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का मिज़ाज और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की चाल महंगाई को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में सरकार और RBI की नीतियों पर भी पैनी नजर बनी रहेगी।
अगर हालात अनुकूल रहे, तो अगले कुछ महीनों में महंगाई काबू में रहने की पूरी उम्मीद है।