गरियाबंद। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित अकलवारा हाई स्कूल में छात्रों और पालकों के विरोध के बाद स्कूल के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पद से हटा दिया गया है। ग्रैंड न्यूज़ की खबर के बाद इसका असर देखने को मिला है, छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल का व्यवहार लगातार अभद्र था और परीक्षा परिणामों में भी गड़बड़ी की गई थी। इन आरोपों से नाराज छात्रों और पालकों ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। मामला बढ़ने पर मौके पर तहसीलदार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर ताला खुलवाया।
स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जे.पी. वर्मा को हटाने का आदेश जारी किया और सुरेश कुमार वर्मा को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। पालकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि वे अब शासन को पत्र भेजकर यह मांग करेंगे कि यह निर्णय स्थायी रूप से लागू किया जाए। फिलहाल पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और छात्र-पालक वर्ग ने प्रशासन से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने की मांग की है।