पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG : जिले में नगदी लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना के महज कुछ ही दिनों बाद तोरवा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दरअसल, 14 जून की रात तोरवा क्षेत्र के ग्राम ढेंका में विकास तिवारी से अज्ञात बदमाशों ने ₹10,000 नगद लूट लिए थे और मारपीट की थी। इस मामले में प्रार्थीया सुनीता तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद तोरवा पुलिस ने जांच शुरू की गई। पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को आरोपी सागर यादव का सुराग मिला, जो रेलवे स्टेशन की ओर बिना नंबर की बुलेट से घूमता मिला।
आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ में उसने अपने साथियों अनुराग सोनकर, मोहित सोनकर और अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपी की जेब से ₹1,000 नगद भी बरामद हुए, वहीं घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।