CG : जर्जर हो गया क्लास रूम, प्राथमिक शाला पांवद्वार के बच्चे रंगमंच पर बैठकर पढ़ने को मजबूर

अंगेश हिरवानी, नगरी। CG : किसी भी देश के बच्चें उस देश के भावी राष्ट्र निर्माता होते हैं, वे उस देश के भविष्य कहलाते हैं लेकिन सिस्टम की लाचारी चलते भावी निर्माण की नीव ही कमजोर निकले तो फिर सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे हो सकता है? यह एक ऐसा प्रश्न है जिससे शासन की … Continue reading CG : जर्जर हो गया क्लास रूम, प्राथमिक शाला पांवद्वार के बच्चे रंगमंच पर बैठकर पढ़ने को मजबूर