बिलासपुर। CG CRIME : भारतीय रेलवे यात्रियों को आरक्षित बर्थ और आरामदायक यात्रा सुविधा देने के लिए लगातार तकनीकी सुधार कर रही है। इन्हीं में से एक सुविधा है। ई-टिकट बुकिंग, जिससे यात्री मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। हालांकि, इस सुविधा के दुरुपयोग की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें अवैध टिकट दलाल नियम विरुद्ध तरीके से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ नामक देशव्यापी अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ें : CG : जर्जर हो गया क्लास रूम, प्राथमिक शाला पांवद्वार के बच्चे रंगमंच पर बैठकर पढ़ने को मजबूर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में अपराध गुप्तचर शाखा की टीम के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विशेष अभियान के तहत वर्ष 2023 से जून 2025 तक कुल 756 अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और 2.43 करोड़ मूल्य के टिकट जब्त किए गए हैं।
वर्ष 2023 में 292 दलालों के विरुद्ध कार्रवाई कर 82.80 लाख मूल्य के टिकट जब्त किए गए। 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 328 हो गया, जिसमें 1.27 करोड़ के टिकट जब्त हुए। जनवरी से जून 2025 तक 136 दलालों को पकड़ा गया और 33.30 लाख मूल्य के टिकट जब्त किए गए। त्योहारी सीजन और छुट्टियों के दौरान टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान को और अधिक सख्ती से चलाया जा रहा है।