बिलासपुर। CG NEWS : अरपा नदी के किनारे मछली पकड़ने गए 7 युवक उस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए जब अचानक नदी में तेज पानी आ गया और वे बहने लगे। हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम को मौके पर रवाना किया गया। तेज बहाव में बहते युवकों को समय रहते SDRF टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। सभी युवकों की हालत अब स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
ये भी पढ़ें : CG : नगदी लूट कांड का पर्दाफाश, तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी
देखें वीडियो –
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के किनारे जाने से बचें, क्योंकि अचानक पानी आने का खतरा बना रहता है। समय पर बचाव कर जान बचाने वाली SDRF टीम की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने कहा है कि अब अरपा नदी के संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और निगरानी भी बढ़ाई जाएगी।