राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के बीच बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम, पुलिस प्रशासन और राजस्व की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करते हुए बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा। शहर के गुड़ाखू लाइन में निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम आज एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक टिप्पर लेकर व्यापारियों के द्वारा सड़क तक किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी, इस दौरान उक्त टीम के द्वारा दुकान से बाहर निकले शैड को तोड़ने की कर्रवाई आजाद चौक से की गई। जिसके बाद व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया ।
शहर के गुड़ाखू लाईन में अतिक्रमण बताकर दो दुकान की शैड को तोड़ने के दौरान स्थानीय व्यापारी एकजुट हो गए और उन्होंने दुकान से बाहर धूप पानी को रोकने लगे शैड को तोड़े जाने का विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि टीन शैड से यातायात बाधित नहीं होता है। टीन शैड तोड़ने की बजाय जिनके समान सड़क तक फैला है, उनके सामान अंदर कराने की कार्रवाई की जाए। नगर निगम की टीम को बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सड़क तक फैले दुकानों को व्यवस्थित करना था, लेकिन निगम की टीम ने सीधे दुकानों के बाहर लगे शैड को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी । जिसके चलते विवाद की स्थिति बन गई। दुकानदारों के द्वारा कार्रवाई को लेकर विरोध किए जाने के बाद निगम और प्रशासन की टीम वहां से अन्य दुकानदारों को दुकान के सामान अंदर रखना समझाइस देते हुए निकल गई।
तहसीलदार अमित श्रीवास्तव ने बताया कि एक दिन पूर्व मुनादी कराकर व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने कहा गया था और अधिकारियों ने भी समझाईश दी थी । आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ दुकानदारों ने समय समय मांगा है, जिन्हें समय दिया गया है। वही पक्के निर्माण करने वालों को नोटिस दिया गया है ।