रायपुर। CG NEWS: आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के पार्षद और एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी ने अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय और जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, शेखर सिंह सहित वार्ड 57 क्षेत्र में कटोरा तालाब क्षेत्र में सतबहनिया तालाब की सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान वहाँ तालाब सफाई के बाद भी कुछ लोगों द्वारा तालाब में कचरा डालना देखकर तालाब के किनारे जनसुविधा की दृष्टि से पूजन, हवन, विसर्जन सामग्री डालने कुण्ड बनाकर जाली लगाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा हेतु तालाब के किनारे पचरी घाट बनाने के निर्देश दिए गए.