रायगढ़। CG NEWS: जिला के प्रतिष्ठित किरोड़ीमल शासकीय डिग्री कॉलेज के पीछे स्थित छात्रावास भवन इन दिनों नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। वर्षों से खंडहर पड़ा यह छात्रावास न केवल शिक्षा संस्थान की छवि धूमिल कर रहा है, बल्कि कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
छात्रावास की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसकी दीवारें दरक रही हैं, खिड़कियां ,दरवाजा, बिजली वायरिंग चोरी हो चुकी हैं और चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है। स्थानीय लोगों और कॉलेज के छात्रों का कहना है कि सुबह से शाम रात तक वहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।
इससे कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनोरमा पांडेय ने बताया कि छात्रावास भवन अब तक कॉलेज प्रबंधन को सुपुर्द नहीं किया गया है, जिस कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक छात्रावास का विधिवत हस्तांतरण नहीं होगा, तब तक कॉलेज प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर सकता।उन्होंने यह भी बताया कि यह समस्या नई नहीं है। पूर्व प्राचार्य द्वारा भी समय-समय पर शासन को पत्र लिखकर छात्रावास की मरम्मत और कॉलेज को सुपुर्द करने की मांग की जाती रही है।गौरतलब है कि कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें कई दूरदराज से आते हैं।
यदि छात्रावास को जल्द ठीक कर उपयोग में लाया जाए, तो इन विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन इस ओर कब तक ध्यान देता है और वर्षों से खंडहर में तब्दील हो चुके इस छात्रावास को शिक्षण उपयोग के लायक बनाने की दिशा में कब ठोस कदम उठाता है।