राजनांदगांव। CG NEWS: शहर के जैन बगीचे में चातुर्मास के लिए पहुंचे जैन संतों का आज समाज के लोगों ने भक्ति भाव के साथ स्थानीय सुभाष द्वारा के समीप भव्य स्वागत किया। इस दौरान गुरु भजनों में झूमते हुए जैन अनुयायियों ने शोभायात्रा के माध्यम से मुनियों का पदार्पण जैन बगीचे में कराया।
स्थानीय जैन बगीचे में 9 जुलाई से जैन मुनि चातुर्मास प्रारंभ करेंगे और इस 4 महीने में मानव कल्याण के लिए धर्म का उपदेश देंगे। चातुर्मास के लिए जैन मुनियों के आगमन का उत्साह समाज के लोगों में नजर आया। सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग सुभाष द्वारा चौक के समीप एकत्रित हो गए और यहां रंगोलिया सजाई। इस दौरान कामठी लाइन से निकली संतों की शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया ।
चातुर्मास को लेकर समाज के अध्यक्ष मनोज बैद ने बताया कि 9 जुलाई से 4 नवंबर तक स्थानीय जैन बगीचे में चातुर्मास का आयोजन होगा। उन्होंने कहां किया हमारे आत्मोथान के लिए यह आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह प्रवचन, दोपहर में स्वाध्याय और एक घंटे का सामायिक प्रतिक्रमण होगा । इस दौरान साधु भगवन लोगों की जिज्ञासाओं का उत्तर देंगे ।
स्थानीय जैन बगीचे में आयोजित चातुर्मास के लिए विनय कुशल मुनि, वीरभद्र विराग मुनि नंदीसेन मुनि, भव्य मुनि, सोनभद्र, सुहस्ति भद्र और 13 वर्षीय हंस भद्रमुनि का आगमन शहर में हुआ है। उनके आगमन अवसर समाज के लोगों ने श्रद्धा भक्ति और संस्कारों के साथ संस्कारधानी में स्वागत किया है। इस दौरान स्थानीय जैन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई।