दुर्ग। CG NEWS: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली किसान, जवान और संविधान जनसभा की तैयारियों को लेकर आज सेक्टर 5 स्थित भिलाई नगर विधायक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें पूर्व पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सेक्टर 5 स्थित भिलाई नगर विधायक के कार्यालय में हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य रायपुर में होने वाली ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाना था। इसमें दुर्ग जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल कराने की रणनीति बनाई गई। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचने की अपील की।वहीं पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि यह जनसभा किसानों, जवानों और संविधान जैसे गंभीर मुद्दों पर केंद्रित होगी,
जहां कांग्रेस पार्टी इन वर्गों से जुड़े जलते हुए सवालों को जोरदार तरीके से उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाए। उन्होंने यह भी कहा कि युवा शक्ति की आवाज इतनी बुलंद होगी कि दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सुनाई देगी।उन्होंने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसे मामलों पर लगाम लगाने में विफल रही है। स्वच्छ जल आपूर्ति समेत कई मोर्चों पर सरकार की विफलता को भी उन्होंने उजागर किया।इस बैठक में जनसभा को लेकर उत्साह, जोश और संगठनात्मक मजबूती साफ दिखाई दी।