राजनांदगांव । Crime News: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेलाल चौक में दिनदहाड़े एक युवक को चाकू मारने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 नग चाकू जब्त किया है ।
बीते 5 जुलाई को शहर के शांति नगर निवासी महफूज शेख पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे चाकू मार कर घायल कर दिया । शहर के बीच दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, वहीं घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
वारदात के बाद घायल के पिता यासीन शेख ने कोतवाली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं घायल के बयान के बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्षों के आधार पर पुलिस ने राजगांदगांव शहर के निवासी भास्कर खान, मोहम्मद सोहेल रजा, मारूफ खान, तक्ष पीटर, निखिल रामटेके, और दुर्ग के बोरसी निवासी कौशलेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि घायल और आरोपियों के बीच किसी पुराने मामले में रंजिश के चलते आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया है। घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है । इस मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।