रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर के नया रायपुर की सड़को पर नाबालिग लड़को द्वारा चार पहिया वाहनों पर लापरवाही पूर्वक स्टंट करना उन्हें महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 06 लग्ज़री कारों पर युवक रूफटॉप और बोनट पर बैठकर स्टंट करते देखे गए, जिनमें कुछ वाहनों पर अवैधानिक रूप से लाल-नीली बत्ती और पदनाम पट्टिका भी लगी हुई थी।
घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा तत्काल जांच शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीष ठाकुर और गुरजीत सिंह के नेतृत्व में वीडियो फुटेज में दिख रहे वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस कर सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर तलब किया गया।
दूसरे दिन सभी वाहनों के मालिक, वाहन एवं चालक सहित उपस्थित आने पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 37,600=00 रूपये का चालान किया गया साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नही करने के संबंध में शपथ-पत्र भरवाया गया। इस दौरान परिजनों को भीे नाबालिकों को वाहन नही देने अन्यथा उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी।
स्टंट में शामिल वाहनों की सूची:
-
CG04-QF-5670 – चालक: पराग (दलदल सिवनी मोवा)
-
HR26-CP-8962 – चालक: कबीर खान (अमन नगर मोवा)
-
CG04-NL-5895 – चालक: मोहित (दलदल सिवनी मोवा)
-
MP04-CQ-0270 – चालक: आरीज खान (छोटा पारा रायपुर)
-
CG04-QA-2145 – चालक: आर्यन (दलदल सिवनी मोवा)
-
WB02-AE-7720 – चालक: केतन ऋषि (देवेन्द्र नगर रायपुर)