डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। super-Earth: अंतरिक्ष की गहराइयों में जीवन और रहस्यों की तलाश में वैज्ञानिकों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। NASA के TESS मिशन ने सौरमंडल से बेहद दूर एक नया ‘सुपर-अर्थ’ ग्रह खोज निकाला है। इसका नाम TOI-1846b रखा गया है। खास बात ये है कि यह ग्रह आकार में पृथ्वी से दो गुना बड़ा और वजन में चार गुना भारी है।
4 दिन में पूरा साल!
TOI-1846b अपने तारे की परिक्रमा महज 3.93 दिनों में पूरी कर लेता है, यानी वहां एक साल केवल चार दिन का होता है। यही नहीं, इस ग्रह की सतह का तापमान लगभग 295 डिग्री सेल्सियस है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये ग्रह पानी से भरपूर हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए और जांच की जा रही है।
154 प्रकाश वर्ष की दूरी
यह ग्रह पृथ्वी से लगभग 154 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इसका आकार 1.79 पृथ्वी रेडियस और भार 4.4 गुना बताया जा रहा है। TOI-1846b की खोज TESS के अलावा जमीन-आधारित फोटोग्राफी, हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीक से भी की गई है।
इस ग्रह पर जीवन की कितनी संभावना?
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस ग्रह का TSM स्कोर 47 है। जबकि किसी ग्रह में जीवन की संभावना के लिए 90 स्कोर आदर्श माना जाता है। यानी फिलहाल TOI-1846b पर जीवन की उम्मीद बेहद कम है, लेकिन पानी की मौजूदगी इस संभावना को बनाए रखती है।
इसके तारे TOI-1846 की जानकारी
जिस तारे की परिक्रमा TOI-1846b करता है, वह हमारे सूरज से 60% छोटा और 0.42 सौर द्रव्यमान का है। इसकी सतह का तापमान 3568 केल्विन और उम्र करीब 7.2 अरब साल मानी गई है।
इससे पहले भी मिला था ‘सुपर-अर्थ’
इस साल की शुरुआत में भी वैज्ञानिकों ने HD 20794d नाम का एक सुपर-अर्थ खोजा था, जो पृथ्वी से 20 प्रकाश वर्ष दूर है और उसका द्रव्यमान 6 गुना ज्यादा है। हालांकि, उसकी कक्षा अंडाकार होने के कारण वहां जीवन की संभावना संदिग्ध बनी हुई है।