BREAKING : गाज़ा पट्टी में इज़रायल के एयरस्ट्राइक में कम से कम 33 फिलस्तीनियों की मौत की खबर सामने आ रही है। इज़रायली सेना के अनुसार पिछले 24 घंटों में उसने संघर्षग्रस्त गाज़ा क्षेत्र में 130 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें : क्रिकेटर Suresh Raina का एक्टिंग में डेब्यू, सामने आई फिल्म की पहली झलक
यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू युद्धविराम की संभावनाओं पर चर्चा के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं, जहां वे व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता करेंगे।
ट्रंप ने दिया है हमास को युद्ध विराम का प्रस्ताव
ट्रंप ने गाज़ा में संघर्ष विराम के लिए एक प्रारंभिक योजना पेश की है, जिसमें 60 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव है। जिसमें मानवीय सहायता बढ़ाने के बदले हमास द्वारा बंदी बनाए गए कुछ लोगों की रिहाई की बात कही गई है। इस योजना का उद्देश्य 21 महीने से जारी युद्ध को स्थायी रूप से समाप्त करने की दिशा में वार्ता की शुरुआत करना है।