मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11-12 बजे के बीच बाइक सवारों को तेज रफ़्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को कटघोरा अस्पताल ले जाया गया है. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.