रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चर्चित तोमर बंधुओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज होने के बाद न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अब पुलिस की टीमें उन्हें तलाशने के लिए सक्रिय हो गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के अनुसार, कई गंभीर धाराओं में दर्ज मामलों के तहत पुलिस उन्हें तलाश रही है। यदि 14 दिनों के भीतर पूछताछ और जांच में सहयोग नहीं किया गया, तो पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की कि तोमर बंधुओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी वारंट जारी कराया गया है।
14 दिन का अल्टीमेटम, वरना कुर्की की तैयारी
एसएसपी ने जानकारी दी कि, “तोमर बंधुओं को 14 दिनों के भीतर जांच और पूछताछ में शामिल होना होगा। यदि वे इस अवधि में हाजिर नहीं होते हैं, तो रायपुर पुलिस उनके खिलाफ धारा 82/83 के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी।”
इसका मतलब यह है कि अगर वे तय समय पर कानून के सामने पेश नहीं होते, तो उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है।
कई धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
हालांकि पुलिस ने धाराओं का सार्वजनिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र, आर्थिक गड़बड़ियों और संपत्ति विवाद से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं। यह मामला लंबे समय से जांच के दायरे में है, लेकिन अब न्यायालय के वारंट के बाद कार्रवाई का दायरा और तेज हो गया है।
पुलिस टीम रवाना, दबिश जारी
एसएसपी के अनुसार, तोमर बंधुओं की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। अभी तक वे फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।चूंकि तोमर बंधु कुछ वर्षों से विवादों और विवादास्पद गतिविधियों में चर्चा में रहे हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी को लेकर सामाजिक और प्रशासनिक हलकों में काफी चर्चा है। पुलिस की इस सक्रियता को आम जनता ने भी सकारात्मक दृष्टि से देखा है।