रायपुर | CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज विशेष ट्रेन यात्रा पर सरगुजा के लिए रवाना हुए। राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक वह रेल सफर कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के चेहरे पर खास उत्साह और खुशी देखने को मिली।
ट्रेन यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए मुख्यमंत्री
रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होते समय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा —
“रेल यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है। जब भी ट्रेन से सफर का मौका मिलता है, वो अनुभव खास रहता है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों से सीधे मिलने और ज़मीनी हालात जानने का अवसर मिलेगा।
साथ में कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद
इस सफर में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बुजमोहन अग्रवाल और विधायक श्री सुनील सोनी भी मौजूद रहे। ट्रेन में सभी जनप्रतिनिधियों ने आम यात्रियों से भी बातचीत की और स्टेशन पर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का इस तरह ट्रेन से यात्रा करना न केवल जनता से जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि ज़मीनी हकीकत जानने की उनकी पहल का भी संकेत है।