जगदलपुर। CG NEWS: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रविवार को नगर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ बस्तर द्वारा स्व सिद्धार्थ मिश्रा की स्मृति में डीएफए ट्राफी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, प्रतियोगिता के उद्घाटन आयोजन में मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने स्व सिद्धार्थ मिश्रा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।इसके पश्चात् वहाँ मौजूद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला मैच आड़ावाल एफसी और यंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें आड़ावाल ने 1 गोल से जीत दर्ज की, प्रतियोगिता का दूसरा मैच न्यू स्टार एफसी बस्तर विरुद्ध लोहंडीगुडा एफसी के मध्य खेला गया जिसमें न्यू स्टार एफसी बस्तर 8_0 से विजई रहा।
कल प्रतियोगिता में मैच नंबर – 3
फुटबॉल अकादमी बनाम लिटिल स्टार एफसी उपनपाल के बीच एवं मैच 4 वाईएफसी लालबाग बनाम न्यू युवा क्लब नगरनार के मध्य खेला जाएगा।
रविवार को स्वर्गीय सिद्धार्थ मिश्रा स्मृति DFA ट्रॉफी के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय सिद्धार्थ मिश्रा के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष मिश्रा, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी गौतम कुंडू, बस्तर संभागीय खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक,एमआईसी सदस्य संग्राम सिंह राणा, डीएफए अध्यक्ष राणा घोष, मोहन राज बसु, दंतेश्वर राव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर के एल आजाद, राजेश राव, विश्वजीत भट्टाचार्य, दिलीप दास, रूपक मुखर्जी, दीपक वाधवानी, जोगेंद्र, ललित सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।