रायपुर। CG NEWS: राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा एक्शन मोड में आ गया है। रविवार को रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह ने जिले के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की अहम बैठक ली। बैठक में अपराध नियंत्रण, नशे के बढ़ते मामले, सड़क हादसों, लंबित अपराध और आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की गई।
सख्त निर्देश — प्रेमपूर्वक व्यवहार और सख्ती दोनों जरूरी
बैठक के बाद एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही थाना में आने वाले फरियादियों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार रखने और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनने के भी निर्देश दिए गए हैं। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित विधानसभा सत्र को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने के आदेश जारी किए गए हैं।
नशे और चाकूबाजों पर कसेगा शिकंजा
एसएसपी ने बताया कि हाल ही में 24 थानों के प्रभारी बदले गए हैं और सभी को जल्द से जल्द अपने प्रभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शहर में नशे के कारोबार और चाकूबाजी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। आने वाले त्योहारों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसिंग को बेहतर बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई है।
लंबित मामलों को जल्द निपटाने के आदेश
बैठक में एक साल से ज्यादा पुराने लंबित मामलों की फाइलों को जल्द से जल्द निपटाने की भी हिदायत दी गई। अपराध नियंत्रण और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
हसन आबिदी को पुलिस रिमांड पर लिया गया
पटवारी से जबरिया वसूली और ठगी के आरोपी हसन आबिदी को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। एसएसपी ने बताया कि हसन आबिदी अब एक-एक कर राज उगलने लगा है। आरोपी ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर भी ठगी की थी। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि गरीबों से रकम लेकर हसन आबिदी को दिया जाता था।