स्कूल बंद होने से पालकों में तीव्र आक्रोश , पालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सरिया। CG NEWS: नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित प्राथमिक शाला को बंद होने से पालकों में तीव्र रोष व्याप्त है। पालकों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा गलत जानकारी दिए जाने से यह आदेश जारी हुआ है । जिसके कारण पालकों ने कलेक्टर से भेंट कर समस्या समाधान की मांग किया था। इसके बाद भी समस्या समाधान नहीं होने पर पालकों ने रविवार को सरिया थाना में ज्ञापन देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
वीओ:- शासन के युक्ति युक्त कारण के तहत स्कूल को समायोजन करने के नियम में मनमानी किए जाने से इसका दुखद परिणाम अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लापरवाही किसने की और भुगतान किसी और को भगतना पड़ रहा है। समाज को इसकी जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष को सहयोग प्रदान करते हुए शासन से फरियाद किया है कि यहां के स्कूल को बंद ना किया जाए।
क्योंकि कतिपय कर्मचारी के द्वारा गलत ढंग से जानकारी देने से स्कूल बंद हो गया है। बता दे की नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 3 शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों की दर्ज संख्या 15 के ज्यादा है। तथा युक्ति युक्त कारण के तहत स्कूल की दूरी 500 मीटर के पास कोई अन्य स्कूल हो तो उन्हें बंद कर बच्चों को दूसरे स्कूल में समायोजन करने का निर्णय है। लेकिन यहां गलत ढंग से स्थानीय कर्मचारियों ने जानकारी देने से स्कूल बंद है और यहां के बच्चे घर में हैं।
जिसके कारण पालकों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है । रविवार को पालकों ने एक बार फिर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया है कि यदि सोमवार तक स्कूल नहीं खुला तो मंगलवार को प्राथमिक शाला डीपा पारा वार्ड क्रमांक 3 में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।