बिलासपुर। CG NEWS : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में दो घरों से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला आखिरकार पकड़ ली गई। वारदात के ठीक दूसरे दिन शनिवार को महिला चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रही थी, लेकिन उससे पहले ही टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। तलाशी में महिला के पास से तीन कीमती मोबाइल मिले, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़ी गई महिला झारखंड की रहने वाली है और रात में अकेले घरों में घुसकर वारदात को अंजाम दे रही थी।
रात के अंधेरे में जब लोग गहरी नींद में थे, तब एक महिला चुपचाप घरों में दाखिल होकर मोबाइल चुरा रही थी। सरकंडा के चिंगराजपारा और लिंगियाडीह इलाके में दो अलग-अलग घरों से मोबाइल गायब होने की शिकायतें सामने आई थीं। एक घर में तो महिला को रंगे हाथों देखा गया, लेकिन वो भाग निकली। पुलिस ने सुरागों की कड़ी से कड़ी जोड़ी और शनिवार को शनिचरी रपटा इलाके में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रही उसी महिला को पकड़ लिया।
पूछताछ में महिला ने दोनों चोरी की वारदातें कबूल कर लीं। उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए जो दो घरों से चोरी किए गए थे। महिला की पहचान झारखंड निवासी कदमतली मोदी के रूप में हुई है। वह बेहद शातिर तरीके से लोगों के सोने का इंतज़ार करती और फिर घर में घुसकर मोबाइल उड़ा लेती थी। फिलहाल आरोपिया को जेल भेज दिया गया है और उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।