नई दिल्ली। Change The name of New Delhi Railway Station: देश की राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। बीते दिनों जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने का प्रस्ताव रखा था, वहीं अब चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नाम भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का आग्रह किया है।
अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में स्टेशन का नाम रखने की मांग
प्रवीण खंडेलवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे, बल्कि एक ऐसे दूरदर्शी नेता भी थे, जिन्होंने भारत को आर्थिक सुधार, अवसंरचना विकास और वैश्विक मंच पर मजबूती दिलाई। उनके समावेशी राजनीतिक दृष्टिकोण और गरिमापूर्ण नेतृत्व ने उन्हें सभी दलों और देशवासियों में अपार सम्मान दिलाया। ऐसे में राजधानी के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए।
पुरानी दिल्ली स्टेशन के लिए भी प्रस्ताव
सांसद खंडेलवाल ने अपने पत्र में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ करने का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजसेवा, सामाजिक न्याय और आर्थिक दूरदर्शिता के प्रतीक रहे हैं। व्यापारी समाज और दिल्लीवासियों की भावना भी उनके नाम से जुड़ी हुई है। यह कदम दिल्ली के आर्थिक और सांस्कृतिक इतिहास को नई पहचान देगा।
सांसद खंडेलवाल बोले — यह ऐतिहासिक फैसला होगा
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन’ रखना देश और दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक और सम्मानजनक कदम होगा। इससे न सिर्फ अटल जी की स्मृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकेगा, बल्कि दिल्ली का नाम भी एक गौरवशाली पहचान के साथ जुड़ जाएगा।
कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल?
प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा सांसद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार इस सीट से जीत हासिल की। खंडेलवाल एक वरिष्ठ व्यापारी नेता के रूप में लंबे समय से दिल्ली के व्यापारी संगठनों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है।