स्पोर्ट्स डेस्क | India register a historic: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन की शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
🏏 मैच का हाल
भारत ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भी भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और 427/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन पर ही सिमट गई और भारत ने मुकाबला 336 रन से अपने नाम कर लिया।
📊 संक्षिप्त स्कोरकार्ड
भारत 🇮🇳
पहली पारी : 587 रन
दूसरी पारी : 427/6 (घोषित)
इंग्लैंड 🏴
पहली पारी : 407 रन
दूसरी पारी : 271 रन
🌟 मैच के हीरो
इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। तेज़ गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। वहीं, बल्लेबाज़ों ने दोनों पारियों में बड़ी साझेदारियां कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
📣 सीरीज़ का हाल
इस जीत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर आ गई है। अब अगला मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा।
📌 अंतिम बात
एजबेस्टन में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के जज़्बे को साबित कर दिया है। फैंस के लिए ये पल बेहद खास रहा।