गरियाबंद।
जिले में मादक पदार्थ और वन्य जीव अपराधों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना छुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पति-पत्नी की जोड़ी को अवैध गांजा और संरक्षित वन्य जीव हिरण की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।
गांव कनसिंघी में मिली मुखबिर की पक्की सूचना
दिनांक 05 जुलाई 2025 को थाना छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कनसिंघी के शिव मंदिर के पास एक महिला और एक पुरुष पीले रंग के थैले और सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा और हिरण की खाल छिपाकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छुरा ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। संदिग्ध हुलिए के आधार पर घेराबंदी कर एक महिला और एक पुरुष को मौके से पकड़ा गया।
पूछताछ में खुला राज
पुलिस पूछताछ में दोनों की पहचान हुई:
- खिलावन दास वैष्णव, पिता भगवान दास वैष्णव, उम्र 42 वर्ष
- सेवती बाई वैष्णव, पति खिलावन दास वैष्णव, उम्र 40 वर्ष
(दोनों निवासी – ग्राम कनसिंघी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद)
क्या-क्या बरामद हुआ?
- पीले थैले से मिला 1 किलो 500 ग्राम गांजा, बाजार कीमत लगभग ₹15,000
- सफेद बोरी से बरामद हुई वन्य जीव हिरण की पुरानी खाल, अनुमानित मूल्य ₹50,000
पुलिस ने मौके पर ही जब्ती कर दोनों को हिरासत में ले
कड़ी धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया है:
- धारा 20(ख) NDPS एक्ट (गांजा रखने व बेचने का अपराध)
- धारा 39(A)(B), 50, 51, 49(A), 49(B) वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम
- धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS)
आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
छुरा पुलिस की विशेष भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना छुरा पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई सराहनीय रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है।
गरियाबंद पुलिस का संदेश:
“मादक पदार्थ और वन्य जीव अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी इसी प्रकार की सघन कार्रवाई जारी रहेगी।”